ग्वालियर। आंतरिक लोकतंत्र खत्म करने को लेकर बीजेपी, इस समय कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही है. इस कड़ी में ग्वालियर पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री गोविद सिंह के बयान को आधार बनाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के अंदर कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो गया है. वीडी शर्मा ने कहा, कांग्रेस ने देश में आंतरिक लोकतंत्र की हत्या तो छोड़ो बल्कि देश में लोकतंत्र की हत्या का काम भी कांग्रेस ने किया है.
BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का विपक्ष पर हमला, कहा- कांग्रेस ने की लोकतंत्र की हत्या - state president vd sharma attacked congress
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने विपक्षी दल कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री गोविद सिंह के बयान को आधार बनाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो गया है. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने देश में आंतरिक लोकतंत्र की हत्या तो छोड़ो बल्कि देश में लोकतंत्र की हत्या का काम भी किया है.
वीडी शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या के रणनीतिकार कमलनाथ रहे हैं. उन्होंने जमीन मामले पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बचाव करते हुए कहा कि जब सिंधिया ने कांग्रेस की जमीन खत्म कर दी तो कांग्रेस के पास जमीन के मुद्दे के अलावा क्या बचा है. इसलिए कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बेवजह के आरोप लगाते हैं.
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि देश के अंदर कांग्रेस का एक चरित्र रहा है, जमीनों को लेकर घोटाले, चाहे वह कोई भी मामला क्यों ना हो. चाहे वह कांग्रेस के जीजा ही क्यों ना हों उन पर हजारों करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप लगे हैं. कमलनाथ की सरकार गिरने पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते सिंधिया जी ने सड़कों पर उतरने का फैसला लिया था, जिसके कारण मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गई थी.