ग्वालियर।मध्य प्रदेश के बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव पहली बार ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय में अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली।.वहीं उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव और महापौर को लेकर अपनी बात रखी. दरअसल प्रदेश के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव आज सोमवार की दोपहर ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने महाराज वाला स्थित बीजेपी कार्यालय मुखर्जी भवन पर पहुंचकर अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
कैलाश जाटव पहुंचे बीजेपी कार्यालय, कार्यकर्ताओं के साथ ली बैठक - Kailash Jatav
बीजेपी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव पहुंचे.
इस बैठक में महिलाएं और पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए. इसके साथ ही उन्होंने प्रेस वार्ता कर कहा बीजेपी पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाकर जिम्मेदारी दी है. यहां चुनौतीपूर्ण होगा कि समाज के हर वर्ग को जोड़ना लेकिन पार्टी ने मेरे चुना है तो वहां अच्छे स्तर पर जुड़ेगा. वहीं नगरीय निकाय चुनाव की तारीख भले ही आगे बढ़ गई हो लेकिन प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव दावा किया है कि हर वार्ड का पार्षद बीजेपी का होगा और नगर निगम महापौर भी बीजेपी पार्टी से ही बनेगा.