मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ली बैठक, किसान को आत्मनिर्भर बनान पर की चर्चा - Minister Bharat Singh Kushwaha

ग्वालियर में राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने चंबल संभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली, जिसमें अधिकारियों को किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए.

State Minister Bharat Singh Kushwaha took a meeting
मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने ली बैठक

By

Published : Jul 19, 2020, 5:18 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने चंबल संभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में किसानों से जुड़ी बातों पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई की मृत्यु पर दुख जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

दरसअल, ग्वालियर शहर के मुरार स्थित वीआईपी सर्किट हाउस पर रविवार सुबह प्रदेश के राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह पहुंचे. जहां उन्होंने चंबल संभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक ली. बैठक में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाओं पर चर्चा के साथ विभागों की समीक्षा भी की गई. राजमंत्री ने उद्यानिकी रकवा बढ़ाने की बात पर जोर दिया. जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सकें और उपस्थित अधिकारियों को विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details