ग्वालियर: राज्यस्तरीय पोषण माह का हुआ शुभारंभ, एक महीने तक चलेगा कार्यक्रम - इमरती देवी
एक माह तक चलने वाले पोषण माह का शुभारंभ बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में हुआ, इसकी शुरूआत ग्वालियर में चल रहे व्यापार मेले के फेसिलिटेशन सेंटर से की गई.
ग्वालियर। ग्वालियर में चल रहे व्यापार मेले में बुधवार को राज्यस्तरीय पोषण माह का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया. मेले के फेसिलिटेशन सेंटर में कार्यक्रम रखा गया, जिसकी अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने की. कार्यक्रम में सरकार के कई मंत्री, विधायक और जमप्रतिनिधों के अलावा आमजन मौजूद रहे.
महीने भर चलने वाले इस आयोजन में जनता को कुपोषण के निवारण के लिए जागरूक करने का काम किया जाएगा. जिसमें विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के पोषण आहार और बिमारियों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी.