ग्वालियर। स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार नरोत्तम मिश्रा अपने गृह नगर डबरा पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं में उन्हें बधाई देने के लिए तांता लग गया लेकिन मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन करते हुए स्वागत सत्कार के लिए मना कर दिया और कार्यकर्ताओं के बीच एक अलग की अंदाज में दोनों हाथों को ऊपर कर खुशी जाहिर की.
डबरा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कार्यकर्ताओं से की सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील - State Home and Health Minister narottam Mishra
मध्यप्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने गृह नगर डबरा पहुंचे.
ग्वालियर
वहीं नरोत्तम मिश्रा के अपने घर मे प्रवेश से पहले उनके परिजनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए पहले मंत्री की आरती उतारी फिर उन्हें टीका लगाकर, श्रीफल भेंट कर गृह प्रवेश कराया. इस मौके पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बड़े भाई, बच्चे, पत्नी और बहुए भी शामिल रही.वहीं इस मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने पुलिस विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने भी मुलाकात की.