ग्वालियर। मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में किसानों के लिए आवारा पशु एक बड़ी समस्या है. आवारा पशु खेतों में खड़ी फसल को बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचाते हैं. जिससे किसानों की आय पर सीधा प्रभाव पड़ता है. किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उद्यानिकी विभाग जल्द ही मध्य प्रदेश में चैन फैंसिंग योजना लागू करने जा रहा है. इस योजना के तहत किसानों को 60 से 70% सब्सिडी पर अनुदान दिया जाएगा. ताकि वह अपने खेतों को आवारा पशुओं से सुरक्षित रख सके.
प्रदेश में लागू होगी चैन फैंसिंग योजना, आवारा पशुओं पर लगेगी लगामः मंत्री भारत सिंह कुशवाह - Farmer
उद्यानिकी विभाग मध्य प्रदेश में जल्द ही चैन फैंसिंग योजना लागू करने जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को 60 से 70 प्रतिशत सब्सिडी पर अनुदान दिया जाएगा. ताकि वह अपने खेतों को आवारा पशुओं से सुरक्षित रख सके.
मंत्री भारत सिंह कुशवाह
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश में किसानों के साथ अभी एक या दो फसलें ही लेते हैं, जबकि उद्यानिकी की फसलों की साल भर खेती की जा सकती हैं. ऐसे में किसानों से पूछकर उनके लिए योजनाएं बनाई जाएंगी. ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सकें. खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने बताया कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है तो किसानों को आत्मनिर्भर बनाना आवश्यक होगा.