मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ATM बदलकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोर गैंग पर पुलिस की दबिश - State Cyber ​​Cell Police

ग्वालियर में पुलिस ने एक ATM बदलकर लोगों को ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर एक चोर गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

crime news
crime news

By

Published : Aug 9, 2020, 3:05 PM IST

ग्वालियर। शहर में बुजुर्ग महिला और पुरुषों को टारगेट कर उनका ATM बदलकर उनको ठगने वाले आरोपी को राज्य साइबर पुलिस ने धरदबोचा है. पकड़े गए ठग के पास से पुलिस ने ATM कार्ड और चेक बरामद किए हैं. वहीं पकड़ा गया आरोपी कई लोगों को ATM बदलकर लाखों का चूना लगा चुका है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ATM बदलकर ठग रहा आरोपी गिरफ्तार

कंपू स्थित राज्य साइबर सेल SP को फरियादी दामोदर प्रसाद गर्ग ने शिकायत की थी कि उनका ATM कार्ड बदलकर उनके खाते से लाखों रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए हैं, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर जांच-पड़ताल शुरू की गई. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने फरियादी के बदले हुए कार्ड का कई जगह उपयोग किया है. आरोपी ने उन कार्डों से ATM से पैसे निकाले. साथ ही POS मशीन के जरिए एक बड़ा अमाउंट केस किया है.

ट्रांजेक्शन का अवलोकन करने पर पाया कि ट्रांजेक्शन पेट्रोलपंप पर उपयोग किए जाने वाली मशीन के माध्यम से किया गया है. जब तकनीकी साक्ष्यों और दूसरे तथ्यों के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि सभी फर्जी ट्रांजेक्शन कोटेश्वर निवासी अश्वनी दुबे नाम के व्यक्ति के द्वारा किए गए हैं. आरोपी की जानकारी लगते ही पुलिस ने उसके घर दबिश देकर उसे धर दबोचा है.

पुलिस ने आरोपी के पास से तीन लाख 13 हजार रुपए के चेक, 18 एटीएम कार्ड और एक मोबाइल फोन जब्त किया है. फिलहाल राज्य साइबर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

चोर गैंग पर पुलिस की दबिश
चोर गैंग पकड़ने में सफल हुई पुलिस

शहर में लॉकडाउन के दौरान लगातार हो रही चोरियों के बाद पुलिस ने एक चोर गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है. चोर गैंग ने संकट मोचन नगर में सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करना कबूल किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. मुरार और उसके आसपास के क्षेत्रों में हुई कई चोरी की वारदातों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

मुरार थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर में दो चोरी की वारदातों के बाद पुलिस के संपर्क सूत्रों का एक्टिव किया गया था. संदेही के रूप में सूरज जाटव निवासी तिकोनिया मुरार का नाम सामने आया. सूरज के संबंध में पुलिस को श्याम को पता चला कि एमएच चौराहे पर देखा गया है. इस सूचना पर सूरज को संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें सूरज ने बताया कि संकट मोचन नगर में हुई चोरी की वारदातों में उसके साथ विजय बाल्मीकि, गोलू जाटव और छोटू मंडेलिया ने दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details