ग्वालियर।उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 14 मजदूरों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अब नशे के वैकल्पिक साधनों पर प्रशासन ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसके तहत ग्वालियर में बीती रात 6 से ज्यादा टिंचर और स्पिरिट कारोबारियों का लेखा जोखा देखा गया.
उज्जैन की घटना के बाद इस बात का अंदेशा है कि सस्ता नशा ढूंढने की कोशिश में लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. पुलिस के साथ मिलकर खाद्य एवं औषधि विभाग ने देर शाम एक ज्वाइंट ऑपरेशन किया. जिसमें 7 दुकानों में जाकर उनका स्टॉक रजिस्टर चेक किया और झिंजर टिंचर और स्पिरिट को खरीदने बेचने संबंधी रिकॉर्ड को चेक किया. ये केमिकल बिना लिखा पढ़ी के कहीं बेचा जा रहा है तो उसकी भी पड़ताल की गई.