ग्वालियर। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में होने वाले उप चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं, वैसे ही ग्वालियर चंबल अंचल में सियासी घमासान की रफ्तार भी तेज होती जा रही है. इस घमासान में सबसे आगे बीजेपी नजर आ रही है, क्योंकि खुद सीएम शिवराज से लेकर सभी दिग्गजों ने यहां डेरा डाल लिया है. ग्वालियर चंबल अंचल की सीटों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कमान संभाले हुए हैं. इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी का कार्यकर्ता लड़ता है चुनाव
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ईटीवी भारत से कहा कि बीजेपी हमेशा बूथ स्तर से चुनाव लड़ती है. यही वजह है कि अबकी बार बीजेपी का हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर तैनात है. बीजेपी मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों को जीतने वाली है.
कमलनाथ पर चुनाव आयोग की कार्रवाई पर बोले वीडी शर्मा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को स्टार प्रचारक पद से हटाए जाने को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने एक दलित बेटी का अपमान किया था, उस पर भी उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष माफी मांगने को कहते हैं, लेकिन वे इतने घमंडी है कि वो अपनी बात पर अड़ जाते हैं. इस बयान को लेकर देश भर की महिलाओं ने शिकायत दर्ज की लेकिन उसके बावजूद भी कमलनाथ जी ने माफी नहीं मांगी.
कमलनाथ पर EC की कार्रवाई: बीजेपी ने बताया अहंकारी, कांग्रेस बोली सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती
भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध को बताया गलत
वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद भोपाल के अंदर आतंकवाद का समर्थन किया है. कांग्रेस उनके साथ आप खड़ी है. इसका जवाब भी मध्य प्रदेश की जनता देगी. ये कांग्रेस और कमलनाथ का चरित्र है, जो 15 महीने में जनता को दिखाया था.
मध्य प्रदेश : फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन, दो हजार लोगों पर एफआईआर
बीजेपी में सबका स्वागत
उपचुनाव के बाद क्या बीजेपी में कांग्रेस विधायक शामिल हो सकते हैं, इस सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ऐसा कोई प्लान नहीं करती है. हम खरीद-फरोख्त नहीं करते हैं. ये तो कांग्रेस का अंतर्द्वंद है. जिस तरह से उनके पूर्व मंत्री उमंग सिंघार सरकार पर सवाल खड़े करते थे, इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस के अपने ही लोग उनसे नाराज हैं. फिर भी मैं ऐसा मानता हूं कि बीजेपी के दरवाजे सभी के खुले हैं, कोई भी जब चाहे तब आ सकता है उनका स्वागत है.
कांग्रेस की जीत के दावे को बताया भ्रम
कांग्रेस की 28 सीट जीतने के दावे पर वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस भले ही 28 सीट जीत जाए, लेकिन उनसे पूछो क्या उनकी सरकार बन रही है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के झूठ का पिटारा खुल चुका है. जनता आपको समझ चुकी है. आप इस भ्रम में मत रहें कि आप सरकार बना रहे हैं.
ग्वालियर चंबल समेत प्रदेश का विकास प्राथमिकता
ग्वालियर चंबल अंचल के विकास को लेकर वीडी शर्मा का मानना है कि उनकी सरकार में लगातार ग्वालियर चंबल अंचल विकास की राह पकड़ रहा है. अभी हाल में ही ग्वालियर चंबल अंचल में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट चंबल एक्सप्रेस वे शुरू किया गया है. जब ये बनकर तैयार हो जाएगा तो भविष्य में ग्वालियर चंबल अंचल में उद्योगों का हब स्थापित हो जाएगा.