ग्वालियर। दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का विशेष महत्व हैं, जिसकी पूजा पूरे विधिविधान से की जाती है. ग्वालियर के थाटीपुर इलाके के दुल्लपुर गांव में पिछले 205 सालों से गुर्जर समाज के लोग बड़े उत्साह के साथ गोवर्धन पूजा करते आ रहे हैं.
ग्वालियर: धूमधाम से की गई गोवर्धन पूजा, सैकड़ों साल से चली आ रही है ये परंपरा
ग्वालियर के दुल्लपुर गांव में पिछले 205 साल से गुर्जर समाज के लोग गोवर्धन पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं, जिसमें गाए के गोबर से भगवान गोवर्धन बनाए जाते हैं और विधि विधान के साथ उनकी पूजा की जाती है.
बड़े धूमधाम से होती है गोवर्धन की पूजा
इस पूजा में गाय के गोबर से लगभग 10 फीट ऊंचे भगवान गोवर्धन के रूप को आकार दिया जाता है. सभी लोग पूजा के बाद आतिशबाजी करके इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. दुल्लपुर में ये परंपरा पिछले 250 सालों से चली आ रही है.
Last Updated : Oct 28, 2019, 8:12 PM IST