ग्वालियर। शहर के सत्यनारायण की टेकरी पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मंदिर है, जिसका निर्माण 22 साल पहले किया गया था. इस मंदिर में हर साल अटलजी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन राजनीति में नैतिकता के कई आयाम स्थापित करने वाले अटलजी के मंदिर पर राजनेताओं का जमावड़ा कम ही लगता है.
अटल मंदिर में हर जयंती पर की जाती है 'अटल पूजा' - mp news
ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मंदिर में हर साल उनके जन्मदिन पर विशेष पूजा की जाती है.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी में विशेष पूजा अर्चना
वहीं साधु-संत और स्थानीय लोग मंदिर पर पहुंचते हैं. अधिवक्ता और मंदिर के संस्थापक विजय चौहान बताते हैं कि इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाना बेहद जरूरी है.