ग्वालियर। ग्वालियर के प्रतिष्ठित व्यापार मेले में इस बार वाहनों की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मेले के कुल कारोबार में अकेले 400 करोड़ का कारोबार सिर्फ ऑटोमोबाइल सेक्टर से हुआ है. रोजाना करीब 300 वाहन खरीदे जा रहे हैं, जो एक रिकॉर्ड है.
ग्वालियर व्यापार मेले में पिछले एक महीने के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा ऑटोमोबाइल सेक्टर को दी गई विशेष छूट का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 400 करोड़ का कारोबार कर ऑटो मोबाइल सेक्टर सबसे आगे बना हुआ है. मेले में 50 फ़ीसदी रोड टैक्स में छूट के अलावा वाहनों के डीलर अपने स्तर पर नगदी और दूसरे प्रकार के नामों के जरिए आकर्षक छूट दे रहे हैं, जिसके कारण मेले का ये सेक्टर मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
रोजाना बिक रही है 300 गाड़ियां