मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Congress महासचिव के खिलाफ केस दर्ज करने के विरोध में SP कार्यालय का घेराव - राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह के इशारे में केस

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव साहब सिंह गुर्जर पर मारपीट की एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेसियों में रोष है. कांग्रेसियों ने इसका विरोध करते हुए सीएसपी को ज्ञापन सौंपा है. आरोप है कि राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह के इशारे में केस दर्ज किया गया है.

protest against FIR against MP Congress leader
MP Congress महासचिव के खिलाफ केस SP कार्यालय का घेराव

By

Published : Jun 5, 2023, 2:56 PM IST

MP Congress महासचिव के खिलाफ केस SP कार्यालय का घेराव

ग्वालियर।ग्वालियर में 2 दिन पहले कांग्रेस नेता द्वारा ही कांग्रेस के प्रदेश महासचिव साहब सिंह गुर्जर पर हुई एफआईआर के बाद उनके समर्थकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री भारत सिंह कुशवाह पर आरोप लगाया है कि उनके हस्तक्षेप के बाद ही यह झूठा मामला दर्ज हुआ. इस मामले में साहब सिंह के छोटे भाई राकेश गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एफआईआर राज्य मंत्री भरत सिंह के इशारे पर की गई है.

बीएसपी से लड़े थे साहब सिंह :वर्ष 2018 में कांग्रेस छोड़कर बीएसपी के टिकट पर ग्रामीण विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना का गोला मंदिर में एफआईआर दर्ज की गई है. गौरतलब है कि ग्रामीण विधानसभा सीट से लगभग गुर्जर समाज के एक दर्जन लोग कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. जिसके चलते आपस में खींचतान मची हुई है. साहब सिंह गुर्जर की कांग्रेस में धमाकेदार वापसी हुई है. ग्रामीण विधानसभा सीट पर बीजेपी नेता व राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को कड़ी टक्कर देने के बाद कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश महासचिव के पद से नवाजा है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

मंत्री भारत सिंह कुशवाह पर आरोप :साहब सिंह गुर्जर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय हैं. 2 मई को साहब सिंह गुर्जर का कांग्रेस महामंत्री दशरथ सिंह गुर्जर विवाद हो गया था. मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने दशरथ गुर्जर की शिकायत पर साहब सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, लेकिन साहब सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं हुआ. इससे नाराज होकर उनके समर्थक रविवार को एसपी ऑफिस का घेराव और ज्ञापन देने पहुंचे. साहब सिंह के छोटे भाई राकेश गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य मंत्री भारत सिंह के इशारे पर उनके भाई साहब सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है. क्योंकि चुनाव होने वाले हैं. साहब सिंह के बढ़ते कदमों को भारत सिंह रोकना चाहते हैं. इसलिए षड्यंत्र करके एफआईआर दर्ज की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details