ग्वालियर।ग्वालियर में 2 दिन पहले कांग्रेस नेता द्वारा ही कांग्रेस के प्रदेश महासचिव साहब सिंह गुर्जर पर हुई एफआईआर के बाद उनके समर्थकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री भारत सिंह कुशवाह पर आरोप लगाया है कि उनके हस्तक्षेप के बाद ही यह झूठा मामला दर्ज हुआ. इस मामले में साहब सिंह के छोटे भाई राकेश गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एफआईआर राज्य मंत्री भरत सिंह के इशारे पर की गई है.
बीएसपी से लड़े थे साहब सिंह :वर्ष 2018 में कांग्रेस छोड़कर बीएसपी के टिकट पर ग्रामीण विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना का गोला मंदिर में एफआईआर दर्ज की गई है. गौरतलब है कि ग्रामीण विधानसभा सीट से लगभग गुर्जर समाज के एक दर्जन लोग कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. जिसके चलते आपस में खींचतान मची हुई है. साहब सिंह गुर्जर की कांग्रेस में धमाकेदार वापसी हुई है. ग्रामीण विधानसभा सीट पर बीजेपी नेता व राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को कड़ी टक्कर देने के बाद कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश महासचिव के पद से नवाजा है.