मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ एसपी की बैठक, दिए ये टिप्स - Security Agency Director

रविवार को ग्वालियर एसपी ने सुरक्षा एजेंसियों की बैठक बुलाई. जिसमें दो मुद्दों पर निर्देश दिए गए हैं. एसपी ने कहा कि कलेक्शन वाहन किस तरह का हो और कलेक्शन टीम के गार्ड को पूरी तरह प्रशिक्षित होने चाहिए.

ग्वालियर

By

Published : Jul 7, 2019, 8:54 PM IST

ग्वालियर। शिवपुरी लिंक रोड पर निजी बैंक के कलेक्शन टीम पर हुए हमले के बाद रविवार को एसपी ने सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा जारी किये गए सुरक्षा मानकों और गार्डों को लेकर चर्चा की गई.

एसपी ने सुरक्षा एंजेसी संचालकों के साथ की बैठक

एसपी अमन राठौर ने बताया कि बैठक में कलेक्शन वाहन को किस तरह का होना चाहिए इसके ही उन्होंने मापदंड बताए. बैठक में सुरक्षा एजेंसियों को बताया गया कि कलेक्शन वाहन को पूरी तरह लॉक होना चाहिए और गृह मंत्रालय से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कलेक्शन एजेंट सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर को सावधानी बरतनी चाहिए. जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं हो.

सिक्योरिटी एजेंसी संचालकों ने पुलिस को भरोसा दिलाया है कि वह भविष्य में गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे. पुलिस ने फिलहाल सभी सुरक्षा एजेंसियों को मानकों के अनुरूप नहीं चलने पर 144 के तहत नोटिस जारी किए हैं.

ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड पर शनिवार की दोपहर सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर अज्ञात बाइक सवार बदमाश करीब 8 लाख रुपये की राशि लूट ले गए थे. पुलिस विवेचना में यह बात सामने आई है कि कलेक्शन टीम में तैनात लोग गैर अनुभवी थे और वह खतरों का सामना करने के लिए तैयार नहीं थे इसीलिए कलेक्शन वैन का ड्राइवर और बैंक का सुरक्षा गार्ड गाड़ी में ही बैठे रहे जबकि एजेंट अकेला ही मोटर एजेंसी पर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details