ग्वालियर। ग्वालियर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी लोग सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं लेकिन इसे रोकने के लिए शनिवार को अपने अधिकारियों के साथ मिलकर एसपी ने एक फ्लैग मार्च निकाला. वहीं फ्लैग मार्च के दौरान एसपी ने सख्त हिदायत दी है कि अब लोग जागरूक हो जाएं वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जागरुकता फैलाने के लिए एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च - mp news
ग्वालियर में कोरोना संक्रमण में बेवजह सड़कों पर निकल रहे लोगों को जागरूक करने के लिए एसपी ने एक फ्लैग मार्च निकाला. गाइडलाइन नहीं मानने वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही.
बढ़ रही मरीजों की संख्या
दरअसल, ग्वालियर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिलकर कोरोना वायरस से लड़ने और शहर के लोगों को बचाने का हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन लोग अपने घरों से सड़कों पर निकलन बंद नहीं कर रहे हैं. वहीं बढ़ती मरीजों की संख्या भी चिंता का विषय बन गई है. जिसे देखते हुए शनिवार को फूलबाग चौराहे से एसपी अमित सांघी के नेतृत्व में शहर के एडिशनल एसपी, सीएससी सभी थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला. यहां फ्लैग मार्च शहर की हर सड़कों से गुजरा.
जहां फ्लैग मार्च लोगों को जागरूक करने के लिए निकाला गया और भीड़-भाड़ वाले इलाके में लोग पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया. वहीं शहर के सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि जो लोग बात नहीं माने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.