मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झूठा केस दर्ज कराने और महिलाओं को धमकाने के मामले में एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

झूठा केस दर्ज कराने के लिए युवती को धमकाने का मामला सामने आया है. आरोपी युवती पर दबाव बना रहे थे कि वह एक युवक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाए लेकिन युवती ने ऐसा करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद से युवती को लगातार आरोपियों द्वारा धमकियां मिल रही थी. जिसके बाद एसपी ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.

sp amit sanghi
एसपी अमित सांघी

By

Published : Dec 20, 2020, 12:24 AM IST

ग्वालियर।झूठ केस दर्ज कराने के लिए युवती को धमकाने का मामला सामने आया है. आरोपी युवती पर दबाव बना रहे थे कि वह एक युवक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाए. लेकिन युवती ने ऐसा करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद से आरोपीगण युवती को परेशान करने लगे. इससे परेशान होकर युवक ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कराई जा रही है.

धमकाने के मामले में एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

गुना में रहने वाली युवती ने सात दिन पहले गुना कोतवाली पुलिस को बताया था कि गुना में पदस्थ इंस्पेक्टर सुनील शर्मा और उनके परिचित किसी युवक पर झूठा केस दर्ज करवाने के लिए दबाव बना रहे हैं. इन लोगों ने युवती से ग्वालियर के सिटी सेंटर में मुलाकात की. इस दौरान सुनील शर्मा के साथ गौरव, गुरुदयाल, एक महिला के अलावा एक अन्य गौरव नाम का युवक साथ में था.

युवती से मिलने आए इन लोगों का कहना था कि कुलदीप समाधिया पर केस दर्ज कराओ. लेकिन युवती इसके लिए राजी नहीं हुई तो सभी आरोपी एकराय होकर युवती को धमकियां देने लगे और कहा कि यदि उसने उनकी बात नहीं मानी तो उनके अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे.

विश्वविद्यालय थाना पुलिस ग्वालियर

इन धमकियों से तंग आकर युवती द्वारा गुना पुलिस से शिकायत की, लेकिन गुना कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटनाक्रम ग्वालियर में हुआ है तो पीड़िता को शिकायत दर्ज करके विश्वविद्यालय पुलिस को भेजा गया. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिसकर्मी सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details