मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलयुगी बेटे ने प्रेमिका की फरमाइश पूरी करने के लिए मां को उतारा मौत के घाट - जनकगंज थाना

ग्वालियर में एक कलयुगी बेटे ने पैसा नहीं देने पर अपनी बुजुर्ग मां की गला घोंटकर हत्या कर दी. बेटा अपनी प्रेमिका का घर बनाने के लिए मां से पैसे मांग रहा था. मां ने पैसे नहीं दिए तो उसने हत्या कर दी.

Mother murder
मां की हत्या

By

Published : Aug 24, 2020, 3:55 PM IST

ग्वालियर । जिले के जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला शांताबाई अपने सबसे छोटे बेटे संजय जाटव के साथ रहती थीं. उनका बड़ा बेटा प्रदीप जाटव कुछ ही दूरी पर एक मकान में रहता है और बेटी की शादी हो गई है. शांताबाई ने 1 साल पहले गुड़ा स्थित अपनी जमीन 50 लाख में बेची थी, जिसकी जानकारी तीनों बच्चों को थी. इसी बीच सबसे छोटे बेटे संजय जाटव की एक महिला से दोस्ती हुई और दोनों में प्रेम संबंध बन गए. छोटा बेटा संजय उसके लिए एक घर बनाना चाहता था, जिसके लिए बेटा अपनी मां से पैसों की मांग कर रहा था.

कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट.

मां पैसे देने के लिए तैयार नहीं थी, जिसे लेकर आए दिन मां और बेटे में झगड़ा होने लगा. सोमवार की सुबह 5 बजे बेटे ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी. इसी दौरान बड़ा बेटा प्रदीप अपनी मां को साथ ले जाने के लिए घर पहुंचा, तो उसने मां के सोने का बहाना बनाकर मौके से फरार हो गया.

प्रदीप ने मां को उठाया, तो वो नहीं उठी, जिसके बाद उसने पुलिस को मामले की सूचना दी. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई. मृतका के गले पर गहरे निशान पाए गए, जिससे साफ हो गया कि महिला की हत्या की गई है. पुलिस ने बड़े भाई की शिकायत पर छोटे भाई संजय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर, तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details