ग्वालियर। जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का गला दबाकर उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा है. मृतिका की लड़की ने अपने ही छोटे भाई संजय जाटव पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
कलयुगी बेटे ने पैसों के लिए मां को उतारा मौत के घाट, हुआ फरार - Gwalior News
ग्वालियर जनकगंज थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने पैसों के लालच में अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपी घटना के बाद से ही फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पता चला है कि संजय जाटव मजदूरी करता है और किसी लड़की के प्रेम में पड़कर वो अपनी मां शांताबाई से मकान में से हिस्सा मांगने की जिद कर रहा था. लेकिन मां ऐसा करने से इनकार कर रही थी. इसी को लेकर मां बेटे के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था. मृतिका की बेटी के मुताबिक रविवार रात को भी मां-बेटे के बीच फिर पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ. इसी दौरान बेटा आपा खो बैठा और मां के गले पर लात मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतिका की बेटी ने बताया कि उसकी मां ने फोन पर झगड़े की सूचना दी थी. तब उसने मां को अपने घर आने के लिए कहा था, लेकिन वो नहीं आईं और संजय ने उसकी मां को मार दिया. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल संजय घटना के बाद से ही फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.