मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर, आरोपी फरार - मां पर हंसिए से जानलेवा हमला

ग्वालियर में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक बेटे ने अपनी मां पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद से आरोपी बेटा फरार है. वहीं गंभीर हालत में मां को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Son attacked his mother
बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला

By

Published : Nov 21, 2020, 7:26 PM IST

ग्वालियर।नशे की लत को पूरा करने के लिए जब मां ने बेटे की इच्छा पूरी नहीं की तो कलयुगी पुत्र ने अपनी ही मां पर हमला कर दिया. जानलेवा हमले के बाद गंभीर हालत में वृद्ध महिला को जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला

ये मामला राय कॉलोनी का है. जहां रहने वाला युवक राजू उर्फ राकेश नशा करता है. अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए वह घरों में चोरी और मां पर दबाव बनाकर उससे पैसे ऐंठता रहता है. शनिवार को भी घायल वृद्धा से राकेश पैसे मांग रहा था. जब मां ने पैसे नहीं होने का हवाला दिया, तो राकेश ने गुस्से में आकर अपनी मां पर हंसिए से हमला कर दिया.

फरार हो गया बेटा

अपनी मां पर हमला करने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया है. वहीं घटना के बाद पड़ोसियों ने पीड़ित महिला की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से घायल महिला को जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें-जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, वेंटिलेटर जलकर खाक, बाल-बाल बचे मरीज

मां की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक घायल मां की हालत गंभीर हुई है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details