ग्वालियर।मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 30 अप्रैल तक लागू है. कोरोना कर्फ्यू के पहला फेस 21 अप्रैल को खत्म हो चुका है. इसके बाद ग्वालियर जिला प्रशासन ने पहली बाहर गली-मोहल्ले की किराना दुकानों को दोपहर 12 बजे तक खोलने की छूट दी. यह जानकारी मिलते ही पिछले 1 सप्ताह से अपने घरों में बैठे लोग जरूरत की खरीदारी करने के लिए बाहर निकले, उन्होंने सब्जी-भाजी के साथ ही किराना सामान की खरीदारी भी की.
- लोगों ने खरीदा किराना सामान
ग्वालियर में 15 अप्रैल से 1 सप्ताह का कोरोना कर्फ्यू लागू है. लेकिन कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा थमने के बजाय बढ़ता रहा, इसके मद्देनजर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में तय किया गया है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों की परेशानी देखते हुए गली मोहल्ले की किराना दुकानों को कुछ छूट दी जाए, इसी के चलते गुरुवार दोपहर 12 बजे तक किराना दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. लेकिन उन्हें कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.