ग्वालियर। वेब सीरीज 'तांडव' पर देशभर में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों का आरोप है कि इस वेब सीरीज में हिंदू देवी देवताओं का मजाक बनाया जा रहा है और समाज के विभिन्न वर्गों में वैमनस्यता का भाव घोली जा रहा है. इसको लेकर समाजसेवी संगठनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और बेव सीरीज के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों पर मामला दर्ज करने की मांग की.
समाजसेवी संगठनों ने किया 'तांडव' का विरोध, SP को सौंपा ज्ञापन - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर में वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ जोरदार विरोध हो रहा है. इस मामले में समाजसेवी संगठनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और बेव सीरीज के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों पर FIR दर्ज करने की मांग की.
![समाजसेवी संगठनों ने किया 'तांडव' का विरोध, SP को सौंपा ज्ञापन protest against web series Tandava](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10306036-thumbnail-3x2-mm.jpg)
समाजसेवी संगठनों का कहना है कि ऐसी फिल्मों और वेब सीरीज के कारण हमारा सामाजिक परिवेश गड़बड़ा सकता है. सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंदू देवी देवताओं को लंबे अरसे से फिल्म हिट करने का जरिया माना जा रहा है और फिल्म निर्माता निर्देशक जानबूझकर यह कृत्य कर रहे हैं.
समाजसेवी संगठनों का कहना है कि हालांकि वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक और कलाकारों ने माफी मांग ली है, लेकिन हर बार ऐसा ही होता है. माफी मांगने के बाद फिर यही गलती दोहराई जाती है. इसलिए एफआईआर की जाना बेहद जरूरी है. सामाजिक कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो आंदोलन और ज्यादा तेज किया जाएगा.