ग्वालियर।मध्यप्रदेश में कुपोषण दूर करने और आंगनबाड़ियों में आने वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रखने की एक पहल ग्वालियर में देखने को मिली. श्योपुर से आई सामाजिक संस्थाओं की कार्यकर्ताओं ने मंत्री इमरती देवी के सामने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सरकार की योजना के बारे में नुक्कड़ नाटक से समझाया कि, कुपोषित बच्चे को कम समय में ही कैसे स्वस्थ रखा जाए.
सामाजिक संस्था ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी ट्रेनिंग, मंत्री इमरती देवी रहीं मौजूद
ग्वालियर में श्योपुर से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सरकार की योजना के बारे में नुक्कड़ नाटक जरिए जागरूक किया.
इमरती देवी ने कहा कि, आंगनबाड़ियों में सब कुछ उपलब्ध है, जिससे महिलाएं और बच्चे स्वस्थ रह सकते हैं. बस इसे ठीक से समझने और चलाने की जरूरत है. हमारी सरकार और खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्य प्रदेश को कुपोषण से मुक्त करना चाहते हैं, ताकि मध्यप्रदेश पर जो कुपोषण का धब्बा है, वो हट जाए.
कुपोषित जिले श्योपुर और छतरपुर में जो सामाजिक संस्थाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कुपोषण दूर करने की ट्रेनिंग दे रही हैं, कि किस तरह कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण आहार तैयार किया जाता है, उसी का एक सम्मेलन ग्वालियर में आयोजित किया गया.