ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में कोरोना के कहर के बीच सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका निकाला है, कर्मचारी सड़कों पर यमराज का रूप धारण कर लोगों को मास्क लगाने और सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
कोरोना महामारी के खिलाफ अभियान, यमराज का मुखौटा लगाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक - gwalior
ग्वालियर शहर में सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारियों ने अनोखा तरीका अपनाकर शहर के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.
कोरोना
इस दौरान जागरूकता अभियान में सड़क पर बिना मास्क पहने लोगों को यमराज रूपी कोरोना का मुखौटा पहने हुए शख्स ने समझाया. वहीं जिला प्रशासन के इस विशेष जागरूकता अभियान को शहर के विभिन्न इलाकों में चलाया जा रहा है, .दरअसल मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने भोपाल, ग्वालियर, इंदौर,रतलाम और विदिशा, धार, दतिया और जबलपुर में नाइट कर्फ्यू लगाया है. जिसके बाद से ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है.