मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के खिलाफ अभियान, यमराज का मुखौटा लगाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक - gwalior

ग्वालियर शहर में सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारियों ने अनोखा तरीका अपनाकर शहर के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.

CORONA
कोरोना

By

Published : Nov 24, 2020, 1:52 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में कोरोना के कहर के बीच सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका निकाला है, कर्मचारी सड़कों पर यमराज का रूप धारण कर लोगों को मास्क लगाने और सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.

कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूकता अभियान
दअरसल ग्वालियर में तेजी से बढ़ रहे करोना संक्रमण के बाद जहां एक तरफ जिला प्रशासन मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्ती दिखा रहा है. वहीं नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है, फूलबाग चौराहे पर सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना रूपी यमराज बनकर मास्क न पहनने वालों को चेताया, और सबसे अपील की है कि कोरोना से बचना है तो सावधानी बरतें और खुद को और अपने परिवार को इस महामारी से बचाएं.

इस दौरान जागरूकता अभियान में सड़क पर बिना मास्क पहने लोगों को यमराज रूपी कोरोना का मुखौटा पहने हुए शख्स ने समझाया. वहीं जिला प्रशासन के इस विशेष जागरूकता अभियान को शहर के विभिन्न इलाकों में चलाया जा रहा है, .दरअसल मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने भोपाल, ग्वालियर, इंदौर,रतलाम और विदिशा, धार, दतिया और जबलपुर में नाइट कर्फ्यू लगाया है. जिसके बाद से ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details