ग्वालियर। कोरोना काल के बीच मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. पूर्व मंत्री इमरती देवी का भी डबरा विधानसभा सीट के लिए भाजपा से चुनाव लड़ना तय है. जिसको लेकर लगातार नेताओं के दौरे जारी हैं और नेताओं के दौरों के बीच कोरोना से बचने वाले मुख्य बिंदु सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन हो रहा है.
दरअसल, डबरा विधानसभा के पिछोर क्षेत्र में विकास कार्यों का अवलोकन और कोरोना वायरस से बचाव के उपायों साथ ही लोगों को जागरूक करने पहुंचे सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री इमरती देवी सहित तमाम भाजपा नेता दो गज की दूरी से परहेज करते दिखाई दिए. वहीं जनपद CEO सुभम वर्मा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को कह रहे थे. वहीं दौरे पर निकले नेताओं ने जगह-जगह लोगों से बिना सोशल डिसटेंसिंग रखे मुलाकात की.