ग्वालियर। कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 1.0 में जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है, लेकिन महामारी के बढ़ने के चलते लोगों में जागरूकता लाने और अनलॉक फेज वन को लेकर सरकारी अमला बाजारों में उतरा है, जो सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन को लेकर लोगों को अवेयर कर रहा है. लोगों से लगातार हेण्ड वॉश करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.
ग्वालियर में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, दुकानदारों के काटे गए चालान - कोरोना महामारी
मध्यप्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है. ग्वालियर में भी महामारी तेजी से फैली है. ऐसे में लोगों को जागरुक करने के लिए प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतरा और जिन लोगों द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था उनके चालान काटे गए.
कोरोना महामारी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम बाजार में निरीक्षण कर इस बीमारी की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा कर रही है. अनलॉक फेज वन में व्यापारिक संस्थानों, शोरूम और दूसरे कारोबारी संगठनों के यहां सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन को लेकर क्या तैयारियां हैं, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन का अमला शुक्रवार को निरीक्षण करने कई बाजारों में पहुंचा और बाजार में जायजा लिया कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं.
सरकारी अमले ने लोगों को बताया कि किस तरह से हैंड सैनिटाइजर सहित दूसरी सावधानियां रखनी हैं. निरीक्षण के दौरान मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होते नहीं देखा गया. इस पर कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए हैं. जिनसे एक हजार से लेकर दस हजार तक की वसूली की गई है. बाजार में कोविड-19 को लेकर लोगों से बेहद सजग रहने की अपील की गई है. अनलॉक 1.0 के बाद से लोग ज्यादा से ज्यादा कोरोना बीमारी के संपर्क में आ रहे है, जिससे ज्यादा से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं लोगों को एहतीयात बरतने के निर्देश भी दिये जा रहे हैं.