मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक ही परिवार के चार सदस्यों को सांप ने काटा, एक महिला सहित सात साल के मासूम की मौत

ग्वालियर के पुरानी थाना क्षेत्र के रायरु गांव में एक परिवार पर सांप काल बन आया है. इस सांप ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को काटा है जिसमे एक महिला सहित सात साल के बच्चे की मौत हो गई है.

सांप ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को काटा

By

Published : Sep 16, 2019, 9:26 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सांप एक ही परिवार के चार सदस्यों को अपना शिकार बना चुका है. मामला पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के रायरू गांव का है. जहां सांप ने आज सात साल के मासूम को काट लिया. उससे पहले यह सांप तीन लोगों को काट चुका है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोगों की जान बच गई है. फिलहाल ये सांप अभी तक पकड़ा नहीं गया है. जिसकी वजह से पूरे परिवार में दहशत का माहौल है.

सांप ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को काटा

शनिवार शाम सात साल के हिमांशु ने खेल- खेल में दीवार पर हाथ फेर दिया बस तभी किसी सांप ने उसे काट लिया. जैसे ही वह चिल्लाया परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लोगों का कहना है कि यह सांप एक ही परिवार के चार सदस्यों को काट चुका हैं. पहली बार इस सांप ने बुजुर्ग महिला बदामी बरार को काट चुका है. इस वजह से उसकी मौत हो गई. उसके कुछ ही दिनों बाद इस सांप ने मृतक बदामी के बेटे को भी काटा, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया. वहीं तीसरे नंबर पर भतीजा था. जिसे काटने के बाद उसे भी बचा लिया गया, लेकिन इस बार चौथे नंबर पर सात साल के हिमांशु को काटा. जिसे बाबाओं से लेकर हर किसी को दिखाया, लेकिन बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई.

हालांकि ऐसा नहीं है कि लोगों ने सांप को पकड़ने की कोशिश नहीं की, लेकिन सांप किसी की पकड़ में नहीं आया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details