ग्वालियर । प्रदेश में इस समय माफिया मुक्त अभियान चल रहा है, जिसके तहत आज महाराजपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर के पास से 60 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी कीमत 6 लाख बताई जा रही है.
स्मैक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 60 ग्राम स्मैक भी जब्त - माफिया मुक्त अभियान
ग्वालियर की महाराजपुरा पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को 60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
दरअसल ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के शताब्दी पुरम के कोठारी हाउस के पास एक स्मैक तस्कर ग्राहक के इंतजार में खड़ा है. खबर मिलते ही पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर जा पहुंची. वहां एक व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे विशेष घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 60 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया. बरामद की गई स्मैक की बाजार में 6 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.