ग्वालियर। शहर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में लॉकडाउन के कारण यूपी-बिहार के फंसे छात्र परेशान होकर भाग गए. इन छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी हॉस्टल में उन्हें खाने-पीने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है. इसके अलावा उनके पास जो भी सामान था, वो भी खत्म हो गया.
मामला जीवाजी विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट हॉस्टल का है, जहां दूसरे राज्य से आए छात्र लॉकडाउन के कारण फंस गए थे. जानकारी के मुताबिक दूसरे राज्यों से कुल 9 छात्र हॉस्टल में थे. ये सभी छात्र लॉकडाउन के दो दिन पहले ही एग्जाम के लिए आए थे और लॉकडाउन होने के कारण कुछ छात्र तो उसी समय चले गए. लेकिन कुछ छात्र फंस गए. इन 9 छात्रों में से 6 छात्र भाग गए.