मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में फिर मिले कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज, एयरफोर्स का जवान भी संक्रमित - gwalior corona virus news

ग्वालियर में कोरोना के मरीजों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. रविवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के 6 मरीज सामने आए हैं. जिसमें एक एयरफोर्स का जवान और चाट ठेले वाला शामिल है.

Corona got six positives again in Gwalior
ग्वालियर में फिर मिले कोरोना के 6 पॉजिटिव

By

Published : Jun 22, 2020, 11:46 AM IST

ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. गजरा राजा मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजिकल लैब से आई रिपोर्ट में 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसमें एयरफोर्स का जवान और गोला का मंदिर क्षेत्र में मोमोज बेचने वाला एक ठेला चालक भी शामिल है. इस ठेला चालक ने पिछले 5 दिनों में ही 100 से ज्यादा लोगों को अपने यहां चाट खिलाई है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने उक्त युवक के ठेले से चाट खाने वालों को अपना सैंपल देने का आग्रह किया है.

ग्वालियर की जीआरएमसी वायरोलॉजिकल लैब में ग्वालियर-चंबल संभाग के 8 जिलों के 824 सैंपल रविवार को जांच में लिए गए. रिपोर्ट में ग्वालियर के 6 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें एक एयरफोर्स का जवान और सेंट पॉल स्कूल के पास चाइनीज फूड का ठेला लगाने वाला सहित दो चार अन्य शामिल हैं.

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ठेले वाले के संपर्क में आए हो, तो अस्पताल जाकर अपना सैंपल जरूर दें. ठेले वाले को गले में खराश और बुखार की शिकायत के बाद कोरोना वायरस का सैंपल लेने के लिए बुलाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details