ग्वालियर। शहर के कंपू थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंसर पहाड़िया इलाके में 4 दिन पहले हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में करीब 6 लड़कियों की उम्र को लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. इसमें एक लड़की की उम्र की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, जबकि 5 लड़कियों को बालिग बताने वाले चिकित्सकों की भी जांच की जायेगी. इनमें दो सिविल अस्पताल के चिकित्सक हैं. दो निजी और एक अन्य अस्पताल का चिकित्सक है. उन्होंने इन लड़कियों को देखकर ही 18 साल के ऊपर बता दिया था. इसके लिए उन्होंने किसी भी तरह की जांच नहीं की.
महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस मामले में सीएमएचओ को पत्र लिखकर लड़कियों की उम्र की जांच की मांग की है. साथ ही सर्टिफिकेट जारी करने वाले चिकित्सकों की भी जांच की बात कही है.
6 लड़कियों की उम्र की होगी जांच, चिकित्सकों की भूमिका पर भी होगा अनुसंधान - Women and Child Development Department
सामूहिक विवाह सम्मेलन में 6 लड़कियों की उम्र की जांच की जायेगी. इसके साथ ही सर्टिफिकेट जारी करने वाले चिकित्सकों की भूमिका पर भी अनुसंधान होगा.
गौरतलब है कि, कैंसर पहाड़िया पर प्रशासन की अनुमति के बिना सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें 40 जोड़े तय किए गए थे, लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग ने जब जांच की, तो 6 लड़कियों की उम्र कम लगी. इसके बाद महिला बाल विकास विभाग ने मंगलवार को मेडिकल बोर्ड का गठन कर उन लड़कियों को बुलाया है.
अगर यह लड़कियां नाबालिग निकली, तो उनका विवाह कराने वाले सभी व्यक्तियों पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल सभी लड़कियां अपने घर पर हैं. यह सभी लड़कियां लश्कर क्षेत्र की ही रहने वाली है.
वहीं इनमें से एक लड़की का जन्म 1999 में हुआ था, लेकिन तारीख और उम्र पूछने पर वह खुद को सिर्फ 18 साल की ही बताती रही. इसी तरह दो लड़कियां भी अपने आप को 18 साल की बताती रही, जबकि वह बहने हैं.