मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस पर हमला करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - महिला पुलिसकर्मी पर हमला

ग्वालियर जिले में पुलिसकर्मियों पर हमला करने का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने महिला पुलिसकर्मी पर सिर्फ इसलिए हमला कर दिया क्योंकि महिला ने उसे मास्क पहनने को कहा था.

six arrested for attacking policemen
पुलिस पर हमला करने वाले गिरफ्तार

By

Published : Apr 25, 2020, 8:07 PM IST

ग्वालियर। जिले के तिघरा थाना क्षेत्र में यूनियन बैंक में एक युवक और महिला पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद युवक ने अपने परिजनों को बुलाकर पुलिस पर हमला कर दिया.

पुलिस पर हमला करने वाले गिरफ्तार

पुलिस ने युवक को मास्क लगाने को कहा, जिस पर विवाद हो गया, जिसमें एक महिला सहित चार अन्य पुलिसकर्मी को चोटें आई हैं. इस मामले में पुलिस ने 6 हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

मामला सौजना गांव में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का है, जहां ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने बिना माक्स बैंक में घुस रहे एक युवक को रोका तो वह आग बबूला हो गया और पुलिस से विवाद कर हाथापाई करने लगा. तभी पास खडे़ सिपाहियों ने उसे रोका तो उन पर भी हमला कर दिया. पुलिस ने हमला करने वाले युवकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details