मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरकेएस भदौरिया के एयर चीफ मार्शल बनने पर बहन ने बांटी मिठाई, भांजी ने की पीओके दिलाने की गुजारिश - एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया

आरकेएस भदौरिया के एयरचीफ मार्शल बनने पर ग्वालियर में रहने वाली उनकी बहन ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई. साथ ही उनकी भांजी ने एयरचीफ मार्शल मामा से जल्दी ही पीओके दिलाने की गुजारिश की है.

आरकेएस भदौरिया

By

Published : Oct 1, 2019, 8:26 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:14 AM IST

ग्वालियर।राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने भारतीय वायुसेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया है. भदौरिया के एयरचीफ मार्शल बनते ही ग्वालियर में जश्न मनाया गया, यहां एयरचीफ मार्शल की छोटी बहन मिथिलेश रहती हैं. उन्होंने मिठाई बांटकर भाई के एयरचीफ मार्शल बनने का जश्न मनाया.

आरकेएस भदौरिया के एयर चीफ मार्शल बनने पर बहन ने बांटी मिठाई

गौरतलब है कि एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के कोरथ गांव के रहने वाले हैं. कोरथ गांव को वीरों का गांव भी कहा जाता है. उनकी बहन मिथलेश और चाचा ग्वालियर के वायु नगर में रहते हैं.

एयरचीफ मार्शल की बहन मिथलेश ने कहा कि खुशी के चलते बीती रात नींद तक नहीं आई. भैया एयरचीफ मार्शल बनकर एयरफोर्स और देश सुरक्षा को ऊंचाईयों पर ले जाएंगे. वहीं उनकी भांजी निवेदिता का कहना है कि मामा के एयरचीफ बनने पर मन खुश है, साथ ही निवेदिता ने अपने एयरचीफ मार्शल मामा से पीओके जल्द दिलाने की गुजारिश भी की.

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details