मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुम हुए मोबाइल फोन के लिए ग्वालियर पुलिस ने शुरू की नई पहल, एकल खिड़की के जरिए दर्ज होगी रिपोर्ट - ग्वालियर

ग्वालियर एसपी ने अपने कार्यालय स्थित साइबर सेल में एकल खिड़की सुविधा की शुरूआत की है. इस खिड़की के जरिए आवेदक अपने मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट सीधे दर्ज करा सकते हैं.

एकल खिड़की सुविधा की शुरूआत

By

Published : Jul 30, 2019, 8:28 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर एसपी ने अपने कार्यालय स्थित साइबर सेल में एकल खिड़की सुविधा की शुरूआत की है. इस खिड़की के जरिए आवेदक अपने मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट सीधे दर्ज करा सकते हैं. साथ ही पुलिस ने मोबाइल, लैपटॉप के लावारिस हालत में मिलने पर साइबर सेल की एकल खिड़की पर जमा कराने की अपील की है.

एकल खिड़की सुविधा की शुरूआत

दरअसल, ग्वालियर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विगत 1 महीने के भीतर कुल 47 गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रेस किया था. जिसकी कीमत 5 लाख 64 हजार 584 रुपये बताई जा रही है, जिसमें वीवो, ओप्पो, रेडमी, एप्पल, आईफोन, सैमसंग, माइक्रोमैक्स, लावा जैसी कई कंपनियों के मोबाइल शामिल थे. पुलिस अधीक्षक ने उन सभी मोबाइल को उनके हितग्राहियों को सौंप दिए हैं.

इसके साथ ही विगत कुछ दिनों में कई लोगों द्वारा लावारिस अवस्था में मिले मोबाइलों को साइबर सेल ग्वालियर में जमा कराया गया है. पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि जिन लोगों के मोबाइल कहीं गिर गए थे या खो गए थे, एकल खिड़की सुविधा के जरिए उन सबको ट्रेस करके उनके मालिक को सौंप दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details