सूर्य ग्रहण: सड़कों पर पसरा सन्नाटा, सूतक हटते ही मंदिरों में होगा शुद्धीकरण
रविवार को लगे सूर्यग्रहण के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं मंदिरों के कपाट शनिवार रात से ही बंद कर दिए गए. अब भक्तों के लिए मंदिर के पट शाम को ही खुल सकेंगे.
सूर्य ग्रहण: सड़कों पर पसरा सन्नाटा
ग्वालियर। साल के पहले सूर्य ग्रहण का व्यापक असर देखा गया. ग्वालियर में टोटल लॉकडाउन के दौरान लगे सूर्य ग्रहण के कारण शहर में कर्फ्यू जैसे हालात देखे गए. सड़कें सुनसान थी, वहीं मंदिरों के पट भी शनिवार रात से ही बंद कर दिए गए थे. भगवान की प्रतिमाओं को कपड़ों से ढंक दिया गया था. सूतक काल रविवार दोपहर 2.30 बजे खत्म होने के बाद ही मंदिर परिसरों की धुलाई की जाएगी और भगवान के स्नान के बाद उनका शृंगार से सुसज्जित किया जाएगा.