ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों एमपी के ग्वालियर दौरे पर हैं. जहां केंद्रीय मंत्री ने एमपी के चर्चित सीधी पेशाब कांड पर बयान दिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को मानवता पर कलंक बताया है. उन्होंने कहा कि इस कृत्य के लिए जितनी भी निंदा की जाए, वह पर्याप्त नहीं होगी. वहीं इस दौरान सिंधिया ने एमपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी का मुद्दा जन-जन का विकास, किसानों का विकास और हर शोषित वंचित समाज का विकास है. यही बीजेपी का संकल्प और विकास है. हमारा मध्य प्रदेश में 18 साल का रिकॉर्ड और केंद्र में 9 साल का रिकॉर्ड, यही बात की पुष्टि करता है.
सिंधिया बोले यह घटना मानवता पर कलंक: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा "ऐसी घटना के लिए आरोपियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए. ऐसी घटनाओं में शामिल लोग किसी राजनीतिक दल से नहीं हैं. यह मानवता पर कलंक है". केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "मैं उस दिन भोपाल में था और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और NSA लगाया गया है. मैं इस तरह की घटना की जितनी भी निंदा करूं, वह कम होगी."
बीजेपी की तारीफ में पढ़े कसीदे: इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कहा कि उस समय के मध्यप्रदेश और अभी के मध्य प्रदेश अपने समक्ष रखिए. 2003 में जब मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था और आज मध्य प्रदेश भारत के लोकतंत्र के विकास के पथ पर अग्रसर पद पर है. आने वाले समय में प्रदेश को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का सबका संकल्प है. जहां बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की सोच विकास और प्रगति की है.