मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIP ड्यूटी संभाल रहे SI को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत - SI Jagdish Gupta

VIP ड्यूटी संभाल रहे SI जगदीश गुप्ता को रविवार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

SI Jagdish Gupta
SI जगदीश गुप्ता

By

Published : May 10, 2021, 7:03 AM IST

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के आने से पहले रविवार को VIP ड्यूटी संभाल रहे SI जगदीश गुप्ता को अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शहर के झांसी रोड थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर 58 वर्षीय जगदीश गुप्ता मूल रूप से यूपी के रहने वाले थे. जगदीश इससे पहले मुरैना के अंबाह थाना में पदस्थ थे. झांसी रोड थाना में वह 14 मार्च को आए थे. टीकमगढ़ से भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ग्वालियर आ रही थीं. इसी को लेकर उन्हें रविवार को VIP की ड्यूटी मिली थी. SI जवानों को ड्यूटी पर लगाने के बाद सिकरौदा तिराहा पर सड़क किनारे खड़े थे. तभी जौरासी घाटी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. कुछ देर बाद जब उनके साथी वहां से निकले तो घटना का पता लगा. सूचना मिलते ही तत्काल बिलौआ थाना पुलिस और झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अस्पताल के बाहर इलाज का इंतजार करते रहे बुजुर्ग के परिजन, बेटे की गोद में तोड़ा दम

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details