मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर पुलिस की सड़क हादसों और नियमों की जागरुकता को लेकर शॉर्ट फिल्म्स जारी - Gwalior Police

ग्वालियर पुलिस ने हो रहे सड़क हादसे और यातायात नियमों की हो रही अनदेखी को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के पांच शॉर्ट फिल्म बनाई है. जिनका एसपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदर्शन किया गया.

Gwalior Police
ग्वालियर पुलिस

By

Published : Jan 4, 2021, 5:03 PM IST

ग्वालियर। शहर में बढ़ते हादसे और यातायात नियमों की हो रही अनदेखी को देखते हुए जिला पुलिस ने सख्ती के बाद जागरूकता और जन जागरण अभियान की शुरुआत की है, जहां शहर की जनता को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए पांच शार्ट फिल्में बनाई गई है.

जनजागरुकता अभियान

दअरसल एसपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्वालियर रेंज के आईजी और पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था सुचारू करने और हादसे वाली जगहों को चिन्हित कर उनमें सुधार का रोड मैप रखा. इस कार्यक्रम के दौरान ग्वालियर आईजी और पुलिस अधीक्षक ने 5 शॉर्ट वीडियो फिल्म भी जारी की, जिसके जरिए शहर में लोगों के बीच ट्रैफिक नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा.

पुलिस का यह विशेष अभियान आगे भी नुक्कड़ नाटक और दूसरे माध्यमों के जरिए जारी रहेगा. इस मौके पर ग्वालियर रेंज के आईजी ने दावा किया कि पिछले एक साल को देखें तो शहर में हादसे और हादसे में होने वाली मौत के आंकड़े में कमी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details