ग्वालियर। कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन की सख्ती का विरोध होना शुरू हो गया है. इसका ताजा उदाहरण गुरुद्वारे के पीछे बनी दुकानों पर देखने को मिला. जब प्रशासनिक अधिकारियों ने तीन दुकानों को सील कर दिया, जिसके बाद दुकानदार आक्रोशित हो गए.
दुकानदारों का कहना है कि उनका स्टॉफ कोविड गाइडलाइन का पालन कर रहा है. सभी लोग मास्क लगाकर दुकानों में बैठ रहे हैं. ग्राहकों के लिए अलग-अलग बॉक्स भी बनाया गया है. बावजूद इसके तहसीलदार शाम अचानक गुरुद्वारा मार्केट पहुंचे. उन्होंने बालाजी फूड, दिल्ली फूड सहित तीन दुकानों को बंद कराकर सील कर दिया. दुकानदारों का कहना ये भी है कि अगर कोई ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करें और मास्क नहीं लगाए, तो वह उन से निवेदन ही कर सकते हैं.
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन: तीन दुकानें सील होने पर दुकानदारों ने जताया आक्रोश
ग्वालियर शहर में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों को सील कर दिया, जिसके बाद दुकानदार आक्रोशित हो गए.
दुकानें सील होने पर दुकानदारों ने जताया आक्रोश
दुकानों में भारी आक्रोश
दुकानदारों ने कहा कि करीब एक साल से उन्हें भारी नुकसान हुआ है, पर उनकी मजबूरी को कोई समझ नहीं रहा हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हुए है. उनका कहना है कि जब मंदिर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाया जा रहा है. वहां प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. सिर्फ मोती तबेला के पास स्थित दुकानदारों पर उनका बस चल रहा है.