ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के दौरान कुछ मुनाफाखोर दुकानदार पहले से ही परेशान मरीजों के परिजनों को ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि बाजार से इन दिनों डिमांड पर चल रहे मेडिकल उपकरण लगभग गायब से हो गए हैं और जो उपकरण मिल भी रहे हैं उन्हें मुंह मांगे दामों पर बेचा जा रहा है. प्रशासन का इस पर कोई नियंत्रण नहीं बचा है.
800 की जगह 8 हजार रुपये बिक रहा ऑक्सी फ्लो मीटर
इसी के चलते क्राइम ब्रांच पुलिस को बुधवार दोपहर ऑक्सी फ्लो मीटर को 10 गुना दामों पर बेचे जाने का पता लगा तो उसने कोतवाली क्षेत्र के हुजरात रोड पर स्थित अशोक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. यहां एक ग्राहक 800 रुपए में मिलने वाला ऑक्सी फ्लो मीटर 8 हजार रुपये में खरीदता हुआ पाया गया. क्राइम ब्रांच ने दुकानदार और ग्राहक को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया है. पता चला है कि इन दिनों ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी किल्लत है, लोग निजी सिलेंडर में ऑक्सीफ्लो मीटर लगाने के लिए बाजार में उसे तलाश रहे हैं, लेकिन उसकी शॉर्टेज बनी हुई है.