ग्वालियर।जिला उपभोक्ता फोरम ने सहारा समूह को एक और झटका दिया है. उपभोक्ता फोरम ने सहारा समूह के नया बाजार स्थित पीएनबी शाखा में प्रचलित खातों को सीज करने और 30 करोड़ की जमीन को कुर्क करने के आदेश दिए गए हैं. कंजूमर फोरम के निर्देश पर बैंक ने सहारा समूह के खाते शुक्रवार को सीज कर दिए. वहीं कंजूमर फोरम ने पांच याचिकाकर्ताओं को उनके लंबित भुगतान करने के भी आदेश दिए हैं. उपभोक्ता फोरम द्वारा कंपनी का खाता सीज करने का यह प्रदेश का पहला मामला है.
- फोरम ने दिए थे पैसे वापस करने के आदेश
यह मामला हेम प्रकाश भाटी और उनकी बेटी का है. जिन्होंने सहारा कंपनी में अपनी मेहनत की कमाई जमा की थी. जब उन्हें पैसे वापस मांगे तो कंपनी ने पैसे देने से इंकार कर दिया. उन्हें कंपनी से 16 लाख 30 हजार रुपए लेना है. जब कंपनी ने पैसे वापस नहीं दिए तो उन्होंने उपभोक्ता फोरम अधिवक्ता सत्य शर्मा के माध्यम से मामला पेश किया. जिस पर उपभोक्ता फोरम ने 1 साल पहले सहारा कंपनी को आदेश दिए थे कि वे हेम प्रकाश भाटी और उनकी बेटी को उनके द्वारा जमा की गई राशि को वापस करें.