मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये जीवन रे माटी का ढेला...शिवराज ने भजन गाकर राजमाता को दी श्रद्धांजलि - ग्वालियर न्यूज अपडेट्स

शिवराज सिंह ने एक बार फिर अपना चिर परिचित भजन गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया, वो ग्वालियर में विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने अम्मा महाराज की छतरी पर पहुंचे.

Shivraj Singh Chauhan
शिवराज सिंह चौहान ने गया भजन

By

Published : Jan 25, 2020, 3:11 PM IST

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना चिर परिचित भजन गाकर ग्वालियर में लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शिवराज सिंह बीजेपी की वरिष्ठ महिला नेता रहीं राजमाता विजय राजे सिंधिया की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राजमाता को अनूठी श्रद्धांजलि अर्पित की.

शिवराज सिंह चौहान ने गया भजन

दरअसल, राजमाता विजयराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर अम्मा महाराज की छतरी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया था. इस दौरान पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे थे.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजमाता विजयराजे सिंधिया की तुलना अपनी मां से की, उन्होंने कहा उनकी मां बचपन में ही उन्हें छोड़ गई थी, लेकिन राजमाता ने उन्हें हमेशा अपनी मां जैसा दुलार दिया, उनके सेवा भाव और लोगों के प्रति परोपकार की भावना इस कदर उनके मन में गहरी पैठ किए हुए थी कि वो हमेशा दूसरों के लिए ही जिया करती थीं. इस मौके पर उन्होंने अपना चिर परिचित भजन 'ये जीवन है माटी का ढेला' गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details