ग्वालियर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ भोपाल से ग्वालियर पहुंचे, जहां रात लगभग 11:00 बजे कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सीएम शिवराज सहित सभी बड़े नेता पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की भतीजे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. सीएम और वीडी शर्मा लगभग आधे घंटे तक शादी समारोह में शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद देकर भोपाल के लिए रवाना हो गए.
आज ग्वालियर में रहेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया:सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रात में ही भोपाल के लिए रवाना हो गए थे, वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज ग्वालियर में रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 10:00 बजे डबरा के लिए निकले, जहां पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे और शाम 5:00 बजे ग्वालियर वापस आएंगे, इसके बाद एक और शादी समारोह में शामिल होने के बाद सिंधिया सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.