मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में अब अवैध कॉलोनियों में मिलेंगे बिजली कनेक्शन, जानिए कितने चुकाने होंगे रुपये

मध्यप्रदेश सरकार अब प्रदेश के 16 जिलों की अवैध कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन देने जा रही है, इसी को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि यह सरकार का राहत भरा फैसला है, सरकार हर संभव मदद करती आई है और आगे भी करती रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 4:24 PM IST

अब अवैध कॉलोनियों में मिलेंगे बिजली कनेक्शन

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के 16 जिलों की अघोषित अवैध कॉलोनी में भी अब बिजली कनेक्शन मिल सकेंगे, इसके लिए 34 से 88 हजार रुपए तक चुकाने होंगे. बिजली कनेक्शन के लिए गाइडलाइन तय की गई है, इसको लेकर मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि सरकार ने आम जनता की भावनाओं को समझते हुए यह राहत दी है, अगर कोई भी व्यक्ति ने अकेला मकान बना लिया है तो उसे अब आसानी से बिजली कनेक्शन मिल सके.

16 जिलों को मिलेगा फायदा:दरअसल अघोषित अवैध कॉलोनियों में रहने वाले ऐसे लोग, जिनके पास स्वयं का स्थाई बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है, उनके लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्थाई विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की पहल की है. कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के अंतर्गत आने वाली समस्त अघोषित अवैध कॉलोनियों के रहवासियों को भूखंड के क्षेत्रफल के आधार पर विद्युत अधोसंरचना शुल्क, कनेक्शन शुल्क एवं सप्लाई अफोर्डिंग चार्जेज राशि की गणना कर राशि निर्धारित कर दी गई है. वहीं बिजली कंपनी के अधिकारियों ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित शुल्क जमा करके कनेक्शन ले लें, वरना जांच में चोरी करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बिजली के बढ़ते दामों पर शिवराज सरकार पर बरसे पूर्व कृषि, सचिन यादव का आरोप कुम्भकर्णी नींद सो रही प्रदेश सरकार

हर संभव मदद करेगी सरकार:इसके साथ ही मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि, "हर समस्या का समाधान बैठकर टेबल पर होता है और इसको लेकर सरकार प्रतिबंध है. कर्मचारियों के लिए हर संभव मदद सरकार कर रही है और आगे भी करती रहेगी."

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details