मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में शौक पूरा करने के लिए युवक कर रहे थे अवैध ड्रग्स सप्लाई, 20 लाख की स्मैक के साथ 2 युवक अरेस्ट - shivpuri police bursts drugs racket

एमपी पुलिस ने ड्रग्स की खेप ग्वालियर, गुना और शिवपुरी में खपाने वाले गैंग के 2 सदस्यों को पकड़ा है. इनके पास से लाखों रुपए का स्मैक मिला है. इसके अलावा दोनों युवकों से इस गैरकानूनी धंधे में शामिल लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा हो सकता हैं.

Shivpuri Crime News
मादक पदार्थ पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Apr 20, 2023, 4:37 PM IST

शिवपुरी में ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश

शिवपुरी। मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को लेकर एमपी पुलिस प्रदेश भर में छापामार कार्रवाई कर रही है. शिवपुरी के बदरवास इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक की खेप पकड़ी है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे स्थित ईशरी रेलवे ब्रिज के नीचे से 2 युवकों को पकड़ा है जो क्षेत्र में ड्रग्स सप्लाई करने का काम करते थे. इनके पास से 82 ग्राम स्मैक और एक बाइक बरामद की गई है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लगभग 2 वर्षों से अपने शौक पूरा करने के लिए स्मैक का धंधा करते आ रहे हैं.

मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाईः इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बाइक पर 2 लोग सवार होकर गुना से स्मैक लेकर आ रहे हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ईश्वरी रेलवे ब्रिज पर चेकिंग प्वाइंट लगाया और उक्त बाइक को रोका गया. इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार सोवरन सिंह पुत्र देवीसिंह रावत एवं धर्मेंद्र कुशवाह पीतम सिंह थाना आमरोल जिला ग्वालियर से पूछताछ कर तलाशी ली. उनकी जेब से लगभग 82 ग्राम स्मैक बरामद की गई. आरोपियों ने बताया कि वो स्मैक ग्वालियर, शिवपुरी और करैरा क्षेत्र में सप्लाई करते हैं.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्जः इस मामले में एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने कहा कि पुलिस ने दोनों युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद धंधे से जुडे बड़े लोगों के नाम सामने आ सकते हैं. लगातार अवैध मादक पदार्थ रखने एवं विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध शराब और ड्रग्स के धंधे से जुडे पैडलर्स को हर हाल में पकड़ा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details