मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्षेत्रीय अतिक्रमण पर किन्नरों के दो गुटों में 'आर-पार', थाने में भी बरपा हंगामा - किन्नरों की टोली

किन्नरों के दो गुटों में एक दूसरे के इलाके में अतिक्रमण करने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद एक गुट ने थाने पहुंचकर दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में हंगामा कर दिया.

Shemale clash over area dispute
दो किन्नर गुट आपस में भिड़े

By

Published : Dec 7, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 1:22 PM IST

ग्वालियर। क्षेत्र विवाद को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि एक किन्नार गुट दूसरे के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाने पहुंच गया और कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाने में ही हंगामा करने लगे. किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट पर मारपीट और पैसे छीनने का आरोप भी लगाया है. एक किन्नरों की टोली का आरोप था कि जहां वो लोग नेग लेने पहुंचे थे. तभी वहां पर दूसरे पक्ष के किन्नर पहुंच गए और उनके साथ मारपीट कर उनके ढोलक और पैसे छीन लिए. पुलिस ने किन्नरों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दो किन्नर गुट आपस में भिड़े

मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव में किन्नरों की एक टोली शहर के बड़े गांव में बधाई मांगने पहुंची थी. तभी वहां दूसरे गुट की मुखिया किन्नर भी पहुंच गई. इसके बाद ही दोनों में एक दूसरे के क्षेत्र में अतिक्रमण करने को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि किन्नरों की टोली सड़क पर प्रदर्शन करने लगीं. जिसके बाद पहला गुट थाने जा पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने हंगामा कर रहे किन्नरों को शांत कर शिकायती आवेदन लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

Last Updated : Dec 7, 2019, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details