ग्वालियर। विवादों में रहने वाला शहर का शांति निकेतन बालिका गृह अब बंद होने जा रहा है. जिसके बाद बालिका गृह में रहने वाली बालिकाओं को दूसरे सामाजिक संस्थाओं में शिफ्ट करने की कवायद चल रही है. बता दें इससे पहले शांतिनिकेतन बालिका गृह मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर विवादों में आ गया था.
ग्वालियर का शांति निकेतन बालिका गृह बंद, बच्चियों को किया जा रहा दूसरे संस्थानों में शिफ्ट - shalin sharma
ग्वालियर जिले का शांति निकेतन बालिका गृह बंद होने जा रहा है. जिसके चलते आश्रम में रहने वाली बालिकाओं को दूसरे संस्थानों में शिफ्ट किया जा रहा है.
![ग्वालियर का शांति निकेतन बालिका गृह बंद, बच्चियों को किया जा रहा दूसरे संस्थानों में शिफ्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4633393-thumbnail-3x2-img.jpg)
शालीन शर्माः . महिला एवं बाल विकास अधिकारी
शालीन शर्माः महिला एवं बाल विकास अधिकारी
महिला एवं बाल विकास अधिकारी शालीन शर्मा ने बताया कि बालिकाओं को शिफ्ट करने के लिए बाल कल्याण समिति और एक सुधार गृह महिला आवास से बात चल रही है. बालिका गृह की नाबालिग लड़कियों को बाल कल्याण समिति में शिफ्ट किया जा रहा है और किशोरियों को स्वधार गृह में भेजा रहा है. इन सबका प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेज दिया गया है.
Last Updated : Oct 3, 2019, 3:30 PM IST