मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाकर पीएम मोदी ने किया न्याय : शहनवाज हुसैन - पीओके

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि नेहरू जी ने 370 को लागू करके देश के साथ अन्याय किया था. अब पीएम मोदी ने 370 और 35A को हटाकर देश के साथ न्याय किया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन

By

Published : Sep 26, 2019, 3:08 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि धारा 370 को लागू करके नेहरू जी ने जो अन्याय देश के साथ किया था, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अनुच्छेद 370 और 35A को हटाकर देश के साथ न्याय किया है. धारा 370 पर कांग्रेस नेताओं के सवाल उठाए जाने पर पर उनका कहना है कि कांग्रेस के नेता जो अनर्गल बयान दे रहे हैं. उनका दुरुपयोग पाकिस्तान कर रहा है. इसलिए कांग्रेस नेताओं को इस तरीके के बयान देने से बाज आना चाहिए.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब बेनकाब हो चुका है. कोई भी देश उसका साथ देने को तैयार नहीं है. वर्तमान समय में केवल चीन ही ऐसा देश है जो पाकिस्तान की सुन रहा है. कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. पाकिस्तान से इस विषय पर अब कोई बातचीत नहीं होगी. क्योंकि अब वो पाकिस्तान नहीं बल्कि टेरेरिस्तान हो गया है. अब बात पीओके को सौंपने को लेकर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details