ग्वालियर। मध्य प्रदेश की पुलिस के मानवीय रूप की आज हर तरफ तारीफ हो रही है. ग्वालियर पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने हार्ट अटैक का शिकार हुए एक उम्र दराज शख्स को CPR देकर उसकी जिंदगी बचा ली. सोनम का यह सराहनीय कार्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो देखने वाले भी इन वर्दीधारियों की दिल से तारीफ के साथ इनको सलाम कर रहे हैं. वहीं SP, ADG, DG से लेकर प्रदेश के गृहमंत्री तक ने सोनम को बधाई देने के साथ उसे सम्मान दिया. (dr. narottam mishra congratulated Sonam)
सीपीआर देकर बुजुर्ग की बचाई जानःग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में सोमवार सुबह बुजुर्ग शख्स अनिल उपाध्याय को रास्ते में हार्ट अटैक आ गया था. जिससे वो अचेत होकर सड़क पर ही गिर पड़े थे. SI सोनम को खबर लगी तो उसने अचेत पड़े अनिल उपाध्याय को फौरन CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया. थोड़ी देर में उनकी धड़कन चलने लगी. इसके बाद डायल 100 की गाड़ी से उपाध्याय जी को सोनम ने जाकर अस्पताल में भर्ती कराया. सोनम को SSP, ADG, DG से लेकर गृहमंत्री तक से सराहना मिली है. ADG ने कहा कि सोनम ने पुलिस का मान बढ़ाया है. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोनम से वीडियो कॉल कर बात की और सोनम से कहा कि आप ने पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बढ़ाया है आपको रिवार्ड दिया जाएगा. (Old man life saved by giving CPR) (dr. narottam mishra congratulated Sonam)