मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला SI और सिपाही ने CPR देकर बचाई बुजुर्ग की जान, MP गृहमंत्री बोले- शाबाश... - सोनम ने सीपीआर देकर बुजुर्ग की बचाई जान

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दतिया की बेटी और पुलिस में SI के पद पर पदस्थ सोनम पाराशर ने राह चलते बुजुर्ग अनिल उपाध्याय को समय पर CPR देकर उनकी जान बचाकर सराहनीय और प्रेरणादायक कार्य किया है. गृह मंत्री ने स्वयं वीडियो कॉल पर बात कर सोनम पाराशर की हौसलाअफजाई करने के साथ उन्हें बधाई दी और यह कहा कि आपको रिवार्ड दिया जाएगा. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक महिला पुलिसकर्मी ने मानवता की मिसाल पेश की है. दरअसल राह चलते एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया था. उस दौरान चौराहे पर अपनी ड्यूटी निभा रही लेडी सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने उसकी जान बचाई. उसने न केवल एक डॉक्टर की तरह मरीज को CPR दिया बल्कि उसे इलाज के लिए अस्पताल भी पहुंचाया.(Sonam saved life of an old man by giving cpr)

gwalior shabash sonam
वीडियो कॉल पर सोनम से बात करते गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Dec 13, 2022, 1:52 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 2:25 PM IST

वीडियो कॉल पर सोनम से बात करते गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की पुलिस के मानवीय रूप की आज हर तरफ तारीफ हो रही है. ग्वालियर पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने हार्ट अटैक का शिकार हुए एक उम्र दराज शख्स को CPR देकर उसकी जिंदगी बचा ली. सोनम का यह सराहनीय कार्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो देखने वाले भी इन वर्दीधारियों की दिल से तारीफ के साथ इनको सलाम कर रहे हैं. वहीं SP, ADG, DG से लेकर प्रदेश के गृहमंत्री तक ने सोनम को बधाई देने के साथ उसे सम्मान दिया. (dr. narottam mishra congratulated Sonam)

सीपीआर देकर बुजुर्ग की बचाई जान

सीपीआर देकर बुजुर्ग की बचाई जानःग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में सोमवार सुबह बुजुर्ग शख्स अनिल उपाध्याय को रास्ते में हार्ट अटैक आ गया था. जिससे वो अचेत होकर सड़क पर ही गिर पड़े थे. SI सोनम को खबर लगी तो उसने अचेत पड़े अनिल उपाध्याय को फौरन CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया. थोड़ी देर में उनकी धड़कन चलने लगी. इसके बाद डायल 100 की गाड़ी से उपाध्याय जी को सोनम ने जाकर अस्पताल में भर्ती कराया. सोनम को SSP, ADG, DG से लेकर गृहमंत्री तक से सराहना मिली है. ADG ने कहा कि सोनम ने पुलिस का मान बढ़ाया है. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोनम से वीडियो कॉल कर बात की और सोनम से कहा कि आप ने पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बढ़ाया है आपको रिवार्ड दिया जाएगा. (Old man life saved by giving CPR) (dr. narottam mishra congratulated Sonam)

राह चलते व्यक्ति को आया हार्ट अटैक, चंद सेकेंड में पुलिस वाली बेटी ने ऐसे बचाई जान, VIDEO

सोनम और बृजेश ने बढ़ाया पुलिस का मानः ग्वालियर पुलिस अपराध को रोकने के साथ-साथ मानवीय काम भी कर रही है.सोनम ने बुजुर्ग की CPR देकर जान बचाई. ग्वालियर ADGP ने SI सोनम और ट्रैफिक सिपाही बृजेश को सम्मानित किया. सोनम ने कहा कि उसने एक व्यक्ति की जान बचाई, इससे उसे खुशी मिली है. बहरहाल आज ग्वालियर की SI सोनम और ट्रैफिक सिपाही बृजेश के काम से पूरी पुलिस फोर्स की तारीफ हो रही. दोनों के मानवीय कामों से लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा मजबूत होगा साथ ही जनता में वर्दी के प्रति सम्मान की भावना भी बढ़ेगी. (Gwalior adgp honored si and constable brijesh) (Sonam and brijesh raised prestige of police)

Last Updated : Dec 13, 2022, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details