मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में 7 दिनों का लॉकडाउन, सभी सीमाएं सीलः आईजी

जिला प्रशासन ने 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन किया है. अब ये आदेश प्रभावी भी हो चुका है. यही वजह है कि आज सुबह से ही ग्वालियर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है.

IG Raja Babu
आईजी राजा बाबू

By

Published : Jul 15, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 1:11 PM IST

ग्वालियर। जिला प्रशासन ने 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन किया है. अब ये आदेश प्रभावी भी हो चुका है. यही वजह है कि आज सुबह से ही ग्वालियर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए मुख्य चौराहों और बाजारों में पुलिस बल तैनात कर दिया है, ताकि कोई व्यक्ति बेवजह घर से बाहर न निकले. इस दौरान जो भी व्यक्ति घर से बाहर निकलेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

ग्वालियर में 7 दिनों का लॉकडाउन

इस लॉकडाउन के तहत कौन-कौन सी रियायत दी जाएगी, इसको लेकर भी जिला प्रशासन ने निर्णय कर लिया है. जिसमें किराना सामान की होम डिलीवरी, दूध, फल, सब्जी विक्रेताओं को सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक ही दुकानें संचालित करने की अनुमति मिली है. साथ ही मेडिकल नर्सिंग होम और चिह्नित पेट्रोल पंप भी इस दौरान खुले रहेंगे.

ग्वालियर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1300 के पार हो गई है, ऐसे में जिला प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है. प्रशासन ने जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. अब कोई व्यक्ति न तो प्रवेश कर सकता है और न ही बाहर जा सकता है. केवल इमरजेंसी सेवा वाले लोग ही पास के जरिए ग्वालियर शहर में प्रवेश कर सकेंगे.

एडीजी व ग्वालियर जोन के आईजी राजा बाबू का कहना है कि शहर में धारा 144 लागू रहेगी और जो भी व्यक्ति घर से बेवजह निकलेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 15, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details