ग्वालियर। जनकगंज पुलिस का एक वीडियो सामने आया है, जहां पुलिस ने खुद दुकान को खोलकर दुकानदार के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लघंन करने का मामला दर्ज किया है. वहीं दुकान खोलते पुलिस का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जबकि दुकान के अंदर कोई नहीं था.
दुकानदार का आरोप है कि पुलिस ने मामले को रफादफा करने के लिए पैसों की मांग की थी, जिसकी पीड़ित युवक ने पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत की है. ये मामला शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र का है, जहां लक्ष्मीगंज स्थित रामद्वारे पर रहने वाला मनीष राठौर 'मनीष नमकीन भंडार' के नाम से दुकान चलाता है.
24 अप्रैल की है घटना
मनीष के पिता बंशीलाल राठौर का आरोप है कि, 24 अप्रैल 2020 शुक्रवार के दिन जनकगंज थाने के कुछ पुलिसकर्मी पुलिस की गाड़ी से दुकान पर आए हुए थे और उन्हीं पुलिस कर्मियों ने खुद दुकान के शटर को खोला, उस दुकान के अंदर कोई नहीं था.